बसंत पंचमी के रूप में मनाया गया  मां सरस्वती का जन्म दिवस बसंत पंचमी के रूप में मनाया गया  मां सरस्वती का जन्म दिवस
उसरू अमौना स्थित देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या देवा... बसंत पंचमी के रूप में मनाया गया  मां सरस्वती का जन्म दिवस

उसरू अमौना स्थित देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या देवा पब्लिक स्कूल नमिता मिश्रा व प्रधानाचार्य देवा इंटर कॉलेज समीर पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चन किया।शिक्षक विजय पांडे ने बसंत पंचमी के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि माघ मास की पंचमी तिथि को मां सरस्वती के जन्म दिवस को बसंत ऋतु होने के कारण इस पर्व को बसंत पंचमी भी कहा जाता है। बसंत ऋतु के सौंदर्य के कारण इस दिन को ऋतुराज भी कहते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों बढ़ जाता है और पेड़ों की पुरानी पत्तियां गिरकर उनमें नई कोंपले आने लगती हैं ।सरसों के खेत पीले रंग के फूलों से लहलहाने लगते हैं और यह प्राकृतिक छटा अद्वितीय होती है ।पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना के उपरांत महसूस किया कि अभी सब कुछ अधूरा है और तब उन्होंने अपने प्रभाव से मां सरस्वती को उत्पन्न किया जिससे सभी प्राणियों में वाणी का संचार हुआ इसलिए देवी मां सरस्वती को वाणी की देवी व ज्ञान की देवी भी कहा जाता है।इस अवसर पर देवास पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अमन उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा पांडे ,सुनील जायसवाल कमलेश श्रीवास्तव ,घनश्याम, सुमन दुबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *