पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
राजेश मिश्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या जिले की इकाई रुदौली में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क... पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

राजेश मिश्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या जिले की इकाई रुदौली में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी पार्क में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं स्वतंत्रता सेनानी पार्क से लेकर हनुमान किला तक कैंडल मार्च निकाला गया.
श्रद्धांजलि सभा में जिला संगठन मंत्री अंकुर ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए कहा आज देश के उन आस्तीन के सांपों को उजागर करने की आवश्यकता है क्योंकि जब जब हमारे देश पर हमला हुआ है वह दुश्मनों से नही बल्कि देश में छुपे गद्दारों के कारण हुआ है । हमारी भारत की फौज विश्व से सबसे ज्यादा शक्तिशाली फौज है किसी भी तरीके का जवाब देने में सक्षम है मैं धन्यवाद देना चाहता हूं दिल्ली की राष्ट्रवादी सरकार को जिसने मिलिट्री को अपने अनुसार कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया है
तहसील संयोजक ऋषभ एवम् नगर अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने उदगार रखते हुए कहा कि भारत बासठ सदी का देश नही है बल्कि अब भारत इक्कीसवीं सदी का भारत है भारत की फौज अब सभी अराजक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने को तत्पर है ।
सभा का संचालन नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल ने किया ।
जिला संयोजक शिवम मिश्रा ने कहा कि रुदौली के अलावा गया दत्त इंटर कॉलेज की इकाई द्वारा एवं भेलसर इकाई द्वारा भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्र , रविकांत शुक्ला व जियालाल लोधी , अंजली सिंह जिला सहसंयोजक पूजा कौशल , सुजाता सिंह, सौरभ , नगर सहमंत्री हरिओम , अनिल यादव (मंत्री इकाई मवई) , आलोक साहू , रितेश , शिवम गुप्ता (मीडिया प्रभारी) , शिवानंद , अमरेश कुमार , रचित (इंटर कॉलेज प्रमुख) , हर्षित गर्ग (कालामंच प्रमुख) , मनीष रावत , रोहित कुमार , सुनील यादव , राहुल साहू व मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *