

पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार हुआ
अयोध्याजिलेराज्य February 13, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पी-एच0डी0 सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी 2020) के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास तथा भूगोल विषय के अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए साक्षात्कार आज 13 फरवरी, 2021 को सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार 5 जनवरी, 2021 से आयोजित किया जा रहा है। 12 फरवरी से 13 फरवरी तक मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास तथा भूगोल विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी से 16 फरवरी, 2021 तक हिन्दी विषय के लिए शोधार्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को प्रातः 10ः00 बजे परिसर में निधार्रित स्थल पर उपस्थित होना होगा। इन अभ्यर्थियों को ईमेल तथा एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। प्रो0 वर्मा ने बताया कि अबतक सूक्ष्म जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, उर्दू, जैव रसायन, दर्शनशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान, गणित, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं राजनीति शास्त्र विषय, समाजशास्त्र एवं वाणिज्य विषय एवं प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास तथा भूगोल विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जा चुका है। शिक्षा विषय के अर्ह अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी। प्रो0 वर्मा ने बताया कि पी-एच0डी0 प्रवेश साक्षात्कार को सम्पन्न कराने में प्रवेश समिति के सदस्य डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 आशुतोष सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, मनोज श्रीवास, अनुराग श्रीवास्तव एवं ओम प्रकाश चैरसिया की विशेष भूमिका रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.