

राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में कुष्ठ रोगियों ने किया समर्पण
अयोध्याजिलेराज्य February 12, 2021 Times Todays News 0

श्री रामजन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आज दिनांक 12 फरवरी को कुष्ठ सेवा रोग स्मृति आश्रम रामनगर में निधि समर्पण का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी व भाजपा नेता अमल गुप्ता ने नेतृत्व में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सभी कुष्ठ रोगियों ने यथा संभव समर्पण राशि का सहयोग किया तथा प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमें सभी को गर्व का सौभाग्य है कि हम इस इतिहास के साक्षी बन रहे हैं और हमारी भी राशि मंदिर निर्माण में लग रही है | इस कार्यक्रम के उपरान्त अयोध्या महा नगर के बजाजा बाजार से फतेहगंज नाका हनुमानगढ़ी तक जन संपर्क करते हुए चम्पत राय बंसल राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू परिषद ने आम जन मानस से समर्पण राशि समर्पित करवाई, पूरे रास्ते में आम लोगों का काफी उत्साह देखा गया | बाजार के लोगों ने पूरी टोली का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए राम मंदिर के निर्माण के लिए स्वैच्छिक धनराशि का समर्पण किया |
इस दौरान उनके साथ महानगर प्रचारक अनिल जी, अभियान प्रमुख धीरेश्वर वर्मा जी, महानगर बाल प्रमुख प्रशांत जी, नगर कार्य वाहक बालेन्दू जी, हरभजन गोंड, हरीश श्रीवास्तव, रवि तिवारी विरेंद्र वर्मा महेश श्रीवास्तव, कुष्ठ आश्रम सेवा समिति प्रधान रमेश जी, पार्षद अनुभव जायसवाल, पार्षद अनिल सिंह, संदीप मध्यान, पंकज तिवारी, सचिन सरीन, अरुण अग्रवाल, देवेंद्र मिश्रा दीपू, संदीप वैश्य आदि लोग रहे |
No comments so far.
Be first to leave comment below.