

खो-खो प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा संस्थान विजयी
अयोध्याजिलेराज्य February 12, 2021 Times Todays 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में परिसर के क्रीडा विभाग द्वारा चल रही अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के दसवें दिन आज 12 फरवरी 2021 को विद्यार्थियों के बीच खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने भौतिक विज्ञानं विभाग की टीम को 11-2 से हराकर विजय हासिल की। वही दूसरी ओर बालिका वर्ग के पहले मैच में भौतिक विभाग ने योग विभाग को 5-3 से हराया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भौतिक विज्ञानं विभाग को 8-0 से हराकर विजय हासिल की। इन दोनों वर्गों में शारीरिक शिक्षा संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में परिसर के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं जीत की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक में कुमार मंगलम सिंह, धीरज कुमार, जया सिंह,अभिलाषा सिंह, रीमा यादव, अजीत कुमा यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान डॉ0 विनयकुमार मिश्र, डॉ0 तरुन सिंह गंगवार , डॉ0 दिनेश सिंह, मोहनी पांडे, स्वाति उपाध्याय, देवेन्द्र वर्मा अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों सहित सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आवासीय क्रीडा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को परिसर में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.