

मवेशी चरा रहे बालकों की डूब कर मौत
जिलेबहराइच June 28, 2020 Times Todays News 0

आशीष गुप्ता
मिहींपुरवा(बहराइच)-मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के थाना मोतीपुर अंतर्गत पड़रिया गांव निवासी दो बालक रविवार की सुबह चकिया जंगल के किनारे बहने वाले नाले के पास मवेशियों को चरा रहे थे। चरते- चरते मवेशी उस नाले कि गहरे पानी में चले गए। जिसे बाहर निकालने की कोशिश में लगभग 11 वर्षीय रोशन पुत्र नरसिंह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में डूबने लगा। जिसे देख लगभग 10 वर्षीय सचिन पुत्र दिलीप उसे बचाने के लिए उस नाले में कूद गया। नाले में पानी ज्यादा होने के कारण वह भी बचाने के चक्कर में डूब गया। चीख-पुकार सुन दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालकों को गहरे पानी से बाहर निकाला | आनन-फानन में दोनों बालको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नरायन शुक्ला दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया |
No comments so far.
Be first to leave comment below.