

मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा की गयी
अयोध्याजिलेराज्य February 11, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 11 फरवरी 2021 (सूवि)ः-मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में नवनिर्मित आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 माह व्यतीत हो चुके है तथा विभागों के लक्ष्य एवं वित्तीय स्वीकृतियां भी प्राप्त हो गयी है। उसके अनुरूप सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यो को गुणवत्ता बनाये रखते हुये समय से पूरा करें जिससे कि मण्डल का एवं अपने-अपने जनपदों के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन विभाग की ग्रेडिंग में सम्मान जनक स्थान प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री द्वारा एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षायें की जा रही है तथा समय से कार्यो को पूरा करने हेतु निर्देश दिये जा रहे है। बैठक में भूगर्भ जल संरक्षण सम्बंधी नवीनतम अधिनियम 2019 की जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि विगत सप्ताह मेरे द्वारा इसकी समीक्षा की गयी है उसमें अधिकारी अपने फरवरी एवं मार्च के लक्ष्य को निर्धारित करें जिससे कि अधिक से अधिक लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। मण्डल में छोटी बड़ी 285 सड़कें है उसमें से अधिकांश को पूरा करने के निर्देश दिये गये है। सेतु निगम के कुल छोटे बड़े 37 पुल है उसमें से भी एक दर्जन से ज्यादा पुलों को जो अंतिम समय में है, को पूरा करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा गहरी एवं मध्यम बोरिंग को मानक के अनुसार स्थापित करने के निर्देश दिये गये तथा किसान सम्बंधित एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सम्बंधी कार्यो में तेजी लाने तथा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बीमा कम्पनी के कार्यालय खोलने, उनके बीमा दावा को जिला स्तर पर निस्तारण करने हेतु बिन्दुओं पर शासन का घ्यान आकृष्ट करने को कहा गया है। अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता डाक्टरों की उपस्थिति, सुनिश्चित करने तथा गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो में ज्यादा से ज्यादा गति बढ़ाते हुये पूरा करने के निर्देश दिये गये है। अभी तक इस पर मात्र 35 प्रतिशत कार्य ही हुआ है जबकि इसमें 100 प्रतिशत कार्य हो जाना चाहिए। सीजेरियन आपरेशन करने वाले चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार ड्युटी लगाने, निराश्रित गौवंश की देखरेख करने, भूसा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.