

समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि
अम्बेडकर नगरजिले February 11, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में सभी बूथों पर मनाया जाना है। इसी क्रम में आज सेक्टर रामपुर इंडी पिंडी के कई बूथों पर समर्पण दिवस मनाया गया है जिसमें मुख्य रुप से रावतपारा, भीखपुर, रामपुर इंडी पिंडी पर कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में रावतपारा बूथ पर बूथ अध्यक्ष रमाशंकर राजभर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम राय जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंडल महामंत्री गौरव दुबे सेक्टर संयोजक अरविंद शर्मा और कई कार्यकर्ता जिसमें राम पलट, दयाशंकर राजभर राम दरस राम पलट रामलोचन शारदा देवी कुसुम देवी आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में रामपुर इंडी पिंडी बूथ अध्यक्ष भरत शर्मा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य रुप से संदीप शर्मा सेक्टर प्रभारी शिवतारा बृजेश शर्मा जी मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे विवेक पांडे अजय पांडे तथा मंडल महामंत्री गौरव दुबे सेक्टर संयोजक रवि शर्मा उपस्थित रहे। भीखपुर के बूथ पर राम लोटन की अध्यक्षता रही तथा संत राम , लालचंद कनौजिया , राम अचल शर्मा मनीष पांडे कैलाशी देवी सुदामा देवी हरिश्चंद्र अजय पांडे शशि भूषण पांडे उपस्थित रहे। विमावल सेक्टर में प्रभारी के रूप में डॉक्टर पूनम राय ने अपने बूथों पर भी बूथ संख्या 63 तथा बूथ संख्या 64 पर पृथ्वी पाल सिंह की अध्यक्षता में समर्पण दिवस का कार्यक्रम बनाया जहां पर उर्मिला सिंह जी दीपक सिंह जी श्याम नारायण गौड़, ज्ञानचंद गौड़, सुधीर वर्मा मदन लाल तिवारी ,लव-कुश मौर्या, कल्लू तिवारी, राम दरस तिवारी, लालजी तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे इसी क्रम में सुल्तानपुर टप्पा में वहां के बूथ अध्यक्ष हरिशंकर चौहान की अध्यक्षता में तथा सुरजीत विश्वकर्मा के अध्यक्षता में समर्पण दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जहां पर ओम प्रकाश चौहान शांति देवी बदामा देवी अनीता देवी तथा दशरथ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.