

गया दत्त इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन
अयोध्याजिले February 11, 2021 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अयोध्या में इंटर कॉलेज इकाई गठन के क्रम में आज तहसील रुदौली के गयादत्त इंटर कॉलेज , मीनापुर में हुआ इकाई गठन। गयादत्त इंटर कॉलेज में इकाई अध्यक्ष के रूप में आलोक साहू , इकाई मंत्री के रूप में अंजली सिंह , उपाध्यक्ष के रूप में मानसी गुप्ता , प्रखर मिश्रा , शिवम् कुमार , जूही जयसवाल वहीं सहमंत्री के रूप में स्नेहलता गुप्ता , अंशिका सिंह , अनामिका भारती , सौरभ वर्मा , अंकित पाण्डे , कलामंच प्रमुख के रूप में जेबा फातिमा , एसएफडी प्रमुख विशाल वर्मा , हिमांशु वर्मा , आंदोलन प्रमुख शिवम गुप्ता को साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में मो. जिशान , सचिन , सौरभ , लक्ष्मी , निकिता , सुरभि , अंशिका , प्रिंशु , प्राची , मो.दानिश , उबैद अहमद को दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर तहसील संयोजक ऋषभ गुप्ता ने छात्र छात्राओं को परिषद की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया की ये इकाई गठन नींव के उस पत्थर की भांति साबित होगा जिस पर बहुमंजिला भवन अडिग खड़ा रहता है । उसी प्रकार छात्र भी परिषद से जुड़ कर विनिन्न आयामों के द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारेंगे इसके पश्चात शुभम तिवारी ने समस्त विद्यालय परिवार , छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। अंत में नगर सहमंत्री हरिओम कसौंधन ने भारत माता के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।
इस अवसर पर गया दत्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी , जिला संगठन मंत्री अंकुर गुप्ता, नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल , नगर सहमंत्री हरिओम , संदीप गुप्ता पुत्र अमर बलिदानी रामअचल गुप्ता , विमल , आदर्श , रितेश , शुभम तिवारी , रचित , शिवम (मीडिया प्रभारी) व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.