

मुख्यमंत्री के घोषणा के सन्दर्भ में चर्चा
अयोध्याजिलेराज्य February 10, 2021 Times Todays 0

अयोध्या/ उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट की एक बैठक आज राजद्वार पार्क निकट हनुमानगढ़ी अयोध्याधाम में आहूत हुई।बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने एवं संचालन मंत्री अरविंद तिवारी ने किया।बैठक में नयाघाट से सहादतगंज तक फोरलेन एवं हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक टूलेन के बावत 7फरवरी को मुख्यमंत्री जी के घोषणा के सन्दर्भ में चर्चा की गयी।बैठक में व्यापारियो ने एक स्वर में विस्थापितो को स्थापित कराने के लिए बनाये जा रहे काम्पलेक्स को अस्वीकार कर दिया गया।लोगो का कहना है कि काम्पलेक्स धार्मिक शहरो में सफल नहीं है,इस सन्दर्भ में चौक के बगल बने काम्पलेक्स, सिविल लाइन पर बने काम्पलेक्स का उदाहरण दिया गया जो वर्षो पहले बनने के बाद भी आजतक इसकी कोई मांग नही रही है।मूल रूप से ग्राहक/यात्री काम्पलेक्स के बजाय सड़क के किनारे की दुकानो पर खरीददारी करना चाहते है मुआवजा नही दुकान के बदले दुकान उसी क्षेत्र के आस पास बनाकर कर दी जाय।पुराना बस स्टाप के रोड साइड,जलकल के रोड साइड,तुलसी उधान पार्क के रोड साइड,राजद्वार पार्क के रोड साइड,जन्मभूमि से मुख्यमार्ग तक नये बन रहे 100फुड रोड के दोनो साइड आदि ऐसे बहुत से स्थान है जहां प्रशासन दुकान बनवाकर विस्थापितो को दिया जाना चाहिए इसके अलावा दुकान के पीछे दुकान बनवाकर विस्थापितो को स्थापित किया जा सकता है।व्यापारियो ने एक कहा कि जहां अयोध्या धाम में इस समय दुकानो की आसमान छू रही है एक एक दुकान दाम 40-50लाख रूपये तक पहुच जा रहा उसको देखते 4-6लाख रूपये मुअावजा की रकम केवल लालीपाप है हम मुआवजा नही चाहिए बल्कि दुकान के बदले दुकान दी जाय। उपरोक्त संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 फरवरी दिन सोमवार को ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमण्डल कमिश्नर, जिलाधिकारी, एडीएम प्रशासन,नगर आयुक्त, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन आदि विभागो से गांधीगिरी करते हुए पुष्प भेट करते हुए उपरोक्त सन्दर्भ में मांग पत्र सौपेगा।बैठक में प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता, विपिन राय,शक्ति जायसवाल, अरविंद तिवारी,राम नाथ गुप्ता,चेतन गुप्ता,अरविंद मिश्रा,गौरी शंकर गुप्ता, जगन्नाथ यादव, देवानन्द रावत,विनोद कुमार,मुकेश मोदनवाल, पवन गुप्ता,सोनू गुप्ता आदि शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.