

खबरें कुशीनगर से
कुशीनगरजिले February 9, 2021 Times Todays News 0

डा ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर के पथिक निवास का होगा कायाकल्प
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम ने कुशीनगर स्थित होटल पथिक निवास के सूरत बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पिछले दिनों आवास विकास परिषद गोरखपुर की 3 सदस्य टीम ने होटल के प्रस्तावित कमरों, मल्टीपरपज हाल, ऑडिटोरियम आदि के उच्चीकरण हेतु सर्वे किया। आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता निर्मल चंद ने बताया कि होटल के कुल 20 कमरों,आडिटोरियमऔर मल्टी परपज हाल के सुंदरीकरण का कार्य प्रस्तावित है,जिसका रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन अधिकारी गोरखपुर के माध्यम से निदेशालय भेजा जाएगा। स्वीकृति के बाद होटल पथिक निवास की सूरत बदली बदली नजर आएगी।
13 फरवरी से फुटबॉल का महा मुकाबला
खड्डा नगर स्थित श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज के मैदान में 13 फरवरी से फुटबॉल का महा मुकाबला होगा।जिसमें नेपाल,बिहार, बलिया, देवरिया, गोरखपुर की टीमें भाग लेंगी।इसकी तैयारी को लेकर इंटर कॉलेज के प्रांगण को साफ- सुथरा कराया जा रहा है।उक्त के8 जानकारी देते हुए आयोजक तबरेज ने बताया कि मैच का आयोजन नगर के बरिष्ठ ,प्रबुद्ध व समाज सेवीयों के सहयोग से किया जाएगा।
वित्तविहीन विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
जनपद के अंतर्गत सभी वित्तविहीन विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना अति अनिवार्य है। उक्त की जानकारी देते हुए बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि समस्त वित्तविहीन विद्यालयों का पोर्टल पर संपूर्ण डेटा दर्ज कराया जाना आवश्यक है। समस्त गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। इस वर्ष निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के अंतर्गत आरटीआई पोर्टल में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनआईसी द्वारा कुछ नए माड्यूल जोड़े जा रहे हैं। इनमें से एक मॉडल स्कूल है। जिसके लिए सभी विद्यालयों को यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट कराना होगा। उक्त के संबंध में सभी विद्यालयों एवम खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.