

शौचालय निर्माण में फंसा पेंच
जिलेसुल्तानपुर June 28, 2020 Times Todays News 0

इन्द्र नारायण तिवारी
कूरेभार सुलतानपुर । अयोध्या प्रयागराज स्थित उत्तरी छोर पर जिले की सीमा पर बसा कूरेभार कस्बा जो शुलभ शौचालय से बिहीन है जिसके चलते यात्रिओ को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है । शासन की तरफ से सामुदायिक शौचालय बनने का आदेश जारी हुआ । लेकिन शौचालय निर्माण होने से पहले गन्ना बिभाग के जीएम ने पेंच फसा दिया ।जिले के अयोध्या बार्डर के समीप बसा कूरेभार कस्बा में यात्रिओ के लिए शुलभ शौचालय न होने से महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । ग्रामिणो ने कस्बे में शुलभ शौचालय बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से कई बार माँग की । लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस महत्व व्यवस्था के लिए आगे नही आया ।शासन की तरफ से ग्राम पंचायत कूरेभार में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए ग्राम पंचायत खाते में तीन लाख रुपये आ गया है । शुक्रवार की सुबह अयोध्या प्रयागराज राज मार्ग पर स्थित खादी भंडार के बगल गाटा संख्या 193 बंजर खाली पड़ी जमीन पर शौचालय निर्माण के लिए साफ सफाई शुरू हुई । इसी दौरान सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल के जीएम रामजी सिंह मौके पर पहुँचकर सफाई व्यवस्था बन्द करवा दिया । जबकि गाटा संख्या 195 जो सहकारी गन्ना विकास संघ मसौधा जनपद फैज़ाबाद के नाम दर्ज है । उक्त जमीन पर गन्ना विभाग का कब्जा है । जीएम का कहना था कि गन्ना विभाग खाद गोदाम के सामने खाली पड़ी जमीन पर शौचालय बनना जनहित में ठीक नही है। क्योंकि गन्ना किसानों व कर्मचारियों को इस गन्दगी का शिकार होना पड़ेगा । इस दौरान मुख्य गन्ना अधिकारी गजेंद्र श्रीवास्तव , प्रधान प्रतिनिधि मो असलम खान हल्का लेखपाल राधेश्याम शुक्ला मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.