

युवक की मौत
अयोध्याजिलेराज्य February 9, 2021 Times Todays News 0

गोसाईगंज । ग्राम वजीरापुर पोस्ट लालपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या के निवासी सिया राम पुत्र रामआधार जब सुबह लगभग 9:00 बजे महबूबगंज में अपने दुकान पर ट्राली का बेरिंग बदलने के लिए टायर को खोल रहे थे ।तभी अचानक टायर फट गया ।और रीम छटक कर युवक के सर में लग गया। युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाया एंबुलेंस से मया सी एस सी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी मौके पर मौजूद महबूब गंज चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह यादव,व लल्लन प्रसाद,व कांस्टेबल प्रदीप यादव, संजय भारती,इंद्रेश यादव, मंगला प्रसाद,के द्वारा शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयातो वही महबूबगंज ब्यपार मंडल अध्यक्ष उदय भान गुप्ता शिवम गुप्ता, विनोद साहू,सोनू सोनी, मोहम्मद अनवर,सोनू यादव, विकास मौर्या,प्रमोद साहू, विशाल प्रजापति ने समस्त बाजार वासियों से निवेदन करके बाजार को बंद कराया गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.