

अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने गंगाराम कनौजिया
अयोध्याजिलेराज्य February 9, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 9 फरवरी 2021 । पूर्व जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगाराम कनौजिया को समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गंगाराम कनौजिया को यह दायित्व सौंपा है ।श्री यादव ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी हाईकमान ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि श्री कनौजिया को अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यास गौड़ ने गंगाराम कनौजिया को फैजाबाद जिले का दायित्व सौंपा है, श्री कनौजिया के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी और मजबूती के साथ जिले में उभरेगी ।श्री कनौजिया को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख्तियार खान ,जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल बाबूराम गौड़, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पार्षद हाजी असद अहमद, चंदन सिंह यादव, राकेश पांडे, शक्ति जायसवाल राकेश यादव, दुर्गेश वर्मा, अंसार अहमद बब्बन गौरव पांडे अजय विश्वकर्मा विजय कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.