

समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय: तेज नारायण पांडे
अयोध्याजिलेराज्य February 9, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 9 फरवरी 2021। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है ,कार्यकर्ताओं ने अगर एकजुट होकर मेहनत के साथ यह तय कर लिया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है तो इस बार कोई भी ताकत प्रदेश में सपा की सरकार बनने से नहीं रोक सकती ।आज समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह के आवास बछड़ा सुलतानपुर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश में 2022 में सपा की सरकार तभी बन पाएगी जब कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ यह तय कर लें कि उन्हें किसी भी कीमत पर सरकार बनानी है। श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी कि सरकार ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के लिए जितना कार्य किया उतना आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षकों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा उठाए गए कदम आज मील का पत्थर बन चुके हैं, उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिक्षकों को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि उनके हित के लिए हर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक वर्ग समेत समाज का हर तबका समाजवादी पार्टी के सहयोग में आए तभी प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें और समाजवादी पार्टी की नीतियों रीतियों से लोगों को अवगत कराएं ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने शिक्षकों की तमाम समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। श्री यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने व संचालन जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया। इस मौके पर अमरनाथ सिंह चौधरी बलराम यादव प्रभाकर सिंह सत्य प्रकाश, साहनी ,रणधीर सिंह तहसीलदार सिंह अनिल कुमार मिश्रा डॉ नागेंद्र सिंह मृत्युंजय सिंह जेपी चौरसिया आनंद शुक्ला जगन्नाथ यादव डॉक्टर हनुमान मिश्रा दिनेश कुमार सिंह विकास यादव श्री नारायण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.