सप्ताह में दो दिन के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते अधिकारी सप्ताह में दो दिन के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते अधिकारी
डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश कुशीनगर नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में नगर पंचायत के प्रशासक के रूप में उप जिलाधिकारी खड्डा तथा खड्डा... सप्ताह में दो दिन के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते अधिकारी

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश

कुशीनगर

नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में नगर पंचायत के प्रशासक के रूप में उप जिलाधिकारी खड्डा तथा खड्डा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया है लेकिन एक माह एक सप्ताह बीत गया पर उक्त दोनों अधिकारी में से कोई भी सप्ताह में दो दिन के लिए उपलब्ध नहीं रहते है।नगर पंचायत छितौनी के विभिन्न चौराहों का नामकरण सहित वार्ड़ो की संख्या निर्धारित की जानी है। इसके अलावा पथ प्रकाश, सड़कों की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पर कार्यवाही की जानी है परंतु इन सब सुविधाओं के लिए लोगों में आस जगी थी । यह आस धूमिल पड़ती जाती है क्योंकि लोगों का कहना है कि नगर प्रशासक तथा अधिशासी अधिकारी मात्र पहली जनवरी को क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में कुछ संभ्रांत लोगों को बुलाकर मिठाई खिलाने के बाद औपचारिकता पूरी कर ली गई।शासन ने विकास कार्य के मद मे लगभग 65 लाख रुपये का दिया जाना बताया जाता है जिस का सदुपयोग मार्च तक किया जाना है।इसी धन को लेकर नगर पंचायत प्रशासक ने ठंड से जूझ रहे लोगों को अलाव जलाने के लिए एक टेंडर 8 जनवरी को निकाली जानी तय थी टेंडर निकलने के बाद आज 1 माह बीत गए लेकिन कहीं किसी चौराहे पर लोगों को अलाव की व्यवस्था नहीं मिली इसको लेकर नगर क्षेत्र के एक नागरिक ने जिला अधिकारी से शिकायत कर जांच करवाने की मांग किया है।लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासक ने कागजातों में उक्त धन को बंदरबांट कर दिया है ऑफिस की रंगाई पुताई कुर्सी मेज की खरीदारी में तथा विज्ञापन मद मे धन खर्चा किया गया है।8 फरवरी दिन सोमवार को पत्रकारों के एक दल ने नगर पंचायत कार्यालय पर दिन में 12:00 बजे के आसपास गया वहां ताला बंद था वहां पूछने पर पता चला कि जब नगर पंचायत प्रकाशक कार्यालय नहीं आते हैं तो बाकी के अधिकारी तथा कर्मचारी भी सिर्फ कागजों में हाजिरी बनाते हैं रहते हैं और यहां आना मुनासिब नहीं समझते हैं।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *