अखिलेश यादव होंगे सूबे के अगले मुख्यमंत्री: सपा अखिलेश यादव होंगे सूबे के अगले मुख्यमंत्री: सपा
इन्द्र नारायण तिवारी सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए पत्रक को जनता के बीच में पहुंचाने के लिए पूर्व... अखिलेश यादव होंगे सूबे के अगले मुख्यमंत्री: सपा

इन्द्र नारायण तिवारी

सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए पत्रक को जनता के बीच में पहुंचाने के लिए पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सेक्टर प्रभारियों एवं वरिष्ठ पदाधकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हौसला यादव ने की। गौरतलब हो सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सेक्टर प्रभारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ रविवार को नंदी धाम स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक की।  पार्टी हाईकमान की ओर से जनता में वितरित करने के लिए जिला संगठन को भेजे गए पत्रक को वितरित करने के लिए रणनीति बनाई। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की असफलताओं के जिक्र के साथ-साथ सपा शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है। पत्रक में लंबी-लंबी समस्याओं का जिक्र किया गया है। साथ ही अपने स्तर से कराए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रक में किया है। इसी पत्रक को जनता के बीच पहुंचाने के लिए सुल्तानपुर सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक  ने सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की और ठोस रणनीति बनाई। जिससे पत्रक जनता के बीच पहुंच सके। इसके लिएपूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सभी पदाधकारियों को पत्रक देकर जिमेदरी सौंपी। पूर्व विधायक ने कहा कि यह पत्रक केंद्र और प्रदेश सरकार सरकार की असफलताओं एवं साथ-साथ सपा शासनकाल में कराए गए विकास कार्यों का दस्तावेज है। इसलिए इसे जनता के बीच पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कोई चूक न करें। अभी से ही कार्यकर्ता कमर कसे, निश्चित तौर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लक्ष्य 2022 की प्राप्ति होगी और अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मौके निवर्तमान जिला महिला अध्यक्ष राधा यादव वरिष्ठ नेता लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा नेता संजय वर्मा गया प्रसाद निषाद मंगरु प्रजापति मंसाराम वर्मा मनमोहन तिवारी कक्कू पाठक आशुतोष पांडे अनिलेश सिंह भैया राम यादव भानमती बेगम शांति यादव जग्गा यादव बीके यादव बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *