

कांग्रेस की रीति-नीति में विश्वास रखें: राजेंद्र प्रताप सिंह
अयोध्याजिलेराज्य February 8, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या/ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में न्याय पंचायतों एवं वार्डों में निरंतर चल रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत हैदरगंज वार्ड एवं आचार्य नरेंद्र देव वार्ड की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित जनों से कहा की आप सभी स्वयं सत्यता पूर्वक कांग्रेस शासन काल में किए गए कार्यों एवं जन विरोधी भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा करें और जिस पार्टी ने देश हित में किसान,महिला,मजदूर,युवाओं व आमजन के उत्थान हेतु कार्य किया हो आप उसे चुने तो निश्चित रूप से आप कांग्रेस पार्टी को ही चुनेंगे। उन्होंने मौजूद लोगों निवेदन किया जो कांग्रेस की रीत नीत में विश्वास रखते हो वे सदस्यता ग्रहण करें उन्हें सम्मान पूर्वक पद देकर परिवार में शामिल किया जाएगा और उनके सुख-दुख में पूरी पार्टी उनके साथ सदैव खड़ी रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा सस्ता गैस सिलेंडर व डीजल पेट्रोल गांव गरीब का उत्थान सस्ता अनाज मुफ्त अनाज गरीबों को आवास सहित अनेका अनेक कार्य कांग्रेस शासनकाल में किए गए है इन बातों से जनता को अवगत करा कर कांग्रेसजन उन्हें जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार चल रहे संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम को पूरी सफलतापूर्वक चलाए जाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा इस सप्ताह सभी 60 वार्डों में सृजन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों के घर घर जाकर कार्यकर्ता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं भाजपा सरकार जन विरोधी कार्यों से आमजन को अवगत करा कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें।बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष मंशा राम यादव,अनंतराम सिंह,रामबरन आदि रहे। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद दानिश जिया,महासचिव सुनील कृष्ण गौतम,जिला सचिव मोहम्मद अहमद टीटू,जगदीश यादव, शिवलाल,वीरेंद्र कुमार वर्मा,प्रेम नाथ तिवारी,इकबाल,मोहम्मद राशिद,संदीप कुमार तिवारी,अली अहमद,हरिराम यादव,टिंकू सिंह,किशन लाल,मोहम्मद सलीम आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.