


अयोध्या। काँग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कॉर्डिनेटर अख़्तर मालिक व सचिव अली अब्बास अयोध्या आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला अध्यक्ष अजमल खलील की अगुवाई में दर्जनो युवाओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कॉर्डिनेटर अख़्तर मालिक ने कहा की अल्पसंख्यक लोगों का सम्मान सिर्फ कॉंग्रेस पार्टी में ही है समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने मुसलमानों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होने कहा की हमें लोगों के बीच जाकर बैठना होगा और उनके दिलों में सियासी सोच पैदा करनी होगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए ज़िला अध्यक्ष अजमल खलील ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ने 70 साल में जो किया है उसे देश की जनता हमेशा याद रखेगी। आज जिस तरह से भाजपा सरकार में पेट्रोल और डीजल के दामो में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी से जनता त्राहि त्राहि कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनाव में भुगतना होगा। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी नौशाद आलम ने किया। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष मंसूर खां, उपाध्यक्ष हाजी मुमताज़, साकेत महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज खाँ, शहंशाह उर्फ शानू, महमूद उर्फ मुन्ना के अलावा दर्जनो युवा मौजूद रहे। गौर तलब है कि अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कॉर्डिनेटर अख़्तर मालिक व सचिव अली अब्बास रात में विश्राम करेंगे और सोमवार को रुदौली व मवई के कई ब्लाकों में जाकर लोगों से मुलाक़ात भी करेंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.