

रोड सुरक्षा हेतु पैदल मार्च का आयोजन
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य February 6, 2021 Times Todays News 0

एनटीपीसी टांडा में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
डॉ. मनीराम वर्मा
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनटीपीसी लिमिटेड, टाण्डा में 5 फरवरी, 2021 को प्रशासनिक भवन से शुरू होकर स्टेज-। बैगन ट्रिपलर तक की रोड सुरक्षा हेतु पैदल मार्च का आयोजन किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) के. श्रीनिवास राव जी द्वारा पहले सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई, और उसके बाद पैदल मार्च आरंभ किया गया।

इस मार्च में महाप्रबंधक (प्रचा.एवं अनु.) संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचा. एवं कमि.) जयंत सेनशर्मा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) बी.सी. पोलई, महाप्रबंधक (परियोजना) जे. एस अहलावत, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सूर्य नारायण पाणिग्राही, सभी विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) सुधीर कुमार व टीम साथ में केऔसुब के जवान व एनटीपीसी के कर्मचारी (महिला एवं पुरूष), संविदाकर्मियों ने सड़क सुरक्षा पैदल मार्च में भाग लिया।
कार्यक्रम एनटीपीसी टांडा के सुरक्षा विभाग द्वारा किया आयोजित किया गया, कार्यक्रम का समापन करते हुए महाप्रबंधक (प्रचा.एवं अनु.) संजय कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक (प्रचा. एवं कमि.) जयंत सेन शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा की उपयोगिता के बारे बताते हुए किया गया। एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा में एनटीपीसी टांडा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.