

छापेमारी मे सैकड़ो बोरी सफेद मटर बरामद
जिलेमहराजगंज June 28, 2020 Times Todays News 0

महाराजगंज। जनपद के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की सयुंक्त टीम ने आज दूसरे दिन भी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा रमगढ़वा के टोला नौडियहवा स्थित अवैध गोदाम पर छापेमारी कर तस्करी के सैकड़ो बोरी विदेशी मटर बरामद किया है। प्राप्त समाचार के अनुसार एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त टीम ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर नौतनवां एसडीएम जसधीर सिंह व एसएसबी उप कमांडेंट मनोज सनवाल व ए.के. तिवारी की मौजूदगी में उक्त गोदाम पर छापेमारी के दौरान सैकड़ो बोरी तस्करी के विदेशी सफेद मटर बरामद हुआ। बरामद मटर को कब्जे में लेकर सयुंक्त टीम अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।इस छापेमारी टीम मे प्रमुख रुप से ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद,एसआई अजित कुमार,एसएसबी एएसआई अंगचुक दोर्जे सहित अन्य एसएसबी के जवान व कांस्टेबल मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.