

कोरोना मरीज हो रहे स्वस्थ :जिलाधिकारी
जिलेमहराजगंज June 28, 2020 Times Todays News 0

महाराजगंज। जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आज भी 12 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों में एक रिगौली बाजार कैंपियरगंज,एक कजरी चौराहा लक्ष्मीपुर,एक डीसीएच महराजगंज,एक न्यू पीएचसी खुशाल नगर,एक बासपार घुघुली,बासहरा रानी,एक मुजैहना बुजुर्ग मिठौरा,एक बासपारमीर घुघुली,एक भैमी घुघुली,एक पचमा ब्लॉक तथा दो पिपरा खली फरेंदा के निवासी हैं। इसी के साथ ही 1 कोरोना मरीज भी मिला है,जो सबया ढाला सिसवा के निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 129 हो गई है। वही सक्रिय कोरोना मामले 31 रह गये हैं और कुल कोरोना मामले 163 हो गये हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.