

डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
अयोध्याजिले February 4, 2021 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
अयोध्या
अयोध्या चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर डी एस एम लॉयन्स पब्लिक स्कूल में चौरी चौरा के शहीदों को नमन करते हुऐ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का गायन गाँधी प्रतिमा पर आयोजित की गई व आज सुबह स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली ।उक्त अवसर पर चैयरमैन डा. निहाल रज़ा ने बच्चों को चौरी चौरा की कांड के बारे में बताया । क्लास 9 से 12 के बच्चों ने बहुत ही सुंदर गायन कर रेकॉर्डिंग की व प्रभात फेरी निकली गई जिसमें एकेडेमिक एडवाइजर हुमा रज़ा, प्रधानाचार्या डॉ भावना मिश्रा उप प्रधानचार्य आर बी सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.