बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया
राजेश तिवारी अम्बेडकर नगर जिले मे कोविड-19 टीकाकरण बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों की निगरानी मे शुरू हुआ। तय... बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया

राजेश तिवारी

अम्बेडकर नगर जिले मे कोविड-19 टीकाकरण बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों की निगरानी मे शुरू हुआ। तय निर्देशों के तहत पूरी टीम ने अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। बसखारी सीएचसी के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान टीका लगवाने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों, मेडिकल स्टाफ आदि को सबसे पहले पुलिस टीम से होकर गुजरना पड़ा। मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर के साथ मौजूद पुलिस टीम ने सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिग की फिर हाथों को सैनिटाइज कराया और जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क पहनाने के साथ पहचान पत्र के रूप में विभाग का कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि देखने के बाद अंदर जाने दिया। इसके बाद इंतजार कक्ष में सत्यापनकर्ता ने फिर से टीकाकरण के लिए आए लोगों पहचान पत्र की जांच कर सूची से मिलान कर उन्हें वैक्सीनेशन कक्ष में प्रवेश दिया। संख्या अधिक होने की स्थिति में उन्हें वहीं बैठकर बारी का इंतजार करने को कहा गया। इसके बाद टीका लगाया गया।मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जमऊपुर बसखारी अम्बेडकर नगर के प्रबंधक डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी एम.बी.बी.एस सर्जन ने बताया कि टीकाकरण कब लग गया पता भी नहीं चला। आधे घंटे कक्ष में बैठने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने अन्य लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।इस दौरान टीका लगवाने मे डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी एम.बी.बी.एस सर्जन मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जमऊपुर बसखारी के प्रबंधक एवं उनका मेडिकल स्टाफ तथा डॉ अरविंद कुमार मौर्य, विनय शुक्ला, प्रतीक पांडे, शिवमंगल, सर्वेश यादव, नंद लाल यादव, प्रद्युम्न त्रिपाठी, दीपू यादव, डॉ आर. एस. मौर्या ने टीका लगवाया। किछौछा दरगाह स्थिति एस.एस. हेेल्थ सेंटर के प्रबंधन सैय्यद नूरूद्दीन अशरफ एवं उनका मेडिकल स्टाफ सैय्यदा ईरम अशरफ, डॉ अनवर अहमद, डॉ आबिद खान, प्रमोद यादव, मो. फैजान, मधु, शुशीला, प्रीति, कृति महिमा, सोनाली, अंजलि, सुनीता, सैयद लुबना अशरफ आदि लोगों को टीका लगाया गया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *