

बापू जयराम वर्मा ने शिक्षा की अलख जगाने का काम किया- बिल्लू वर्मा
अम्बेडकर नगरजिले February 4, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
इल्तिफातगंज
अंबेडकर नगर
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने इल्तिफ़ातगंज स्थित चौराहे पर अमर स्वतंत्रा सेनानी उत्तर प्रदेश में कई बार मंत्री पद को सुशोभित करने वाले, विभिन्न संसदीय कमेटीयों के चेयरमैन व सदस्य रहे, पीड़ित मानवता के त्राता पूज्य जयराम वर्मा बाबू जी की जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण करने का काम किया, बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जय राम बापू जी के द्वारा किए गए कार्यों उनके योगदान को अपने जीवन शैली में उतारकर समाज हित में काम करने की जरूरत है, सेक्टर प्रभारी सुनील सावंत, जिला सचिव पवन मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिल्लू वर्मा, परशुराम चौधरी राधेश्याम राजभर शिवशंकर पटेल, रामू वर्मा, अरुण वर्मा, मुहिबुल्लाह सिद्दीकी, सुनील गुप्ता, बृजेश आजाद, जगराम भारती, दिनेश भारती, राजेश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, प्रमोद वर्मा, अटल कुमार, सुशील कुमार, तिलकराम वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.