

समाज सेवी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा
जिलेमहराजगंज June 28, 2020 Times Todays News 0

महाराजगंज। विजय कुमार कश्यप,पूर्व(MLC) प्रत्याशी एंव समाज सेवी ने प्रमुख सचिव,सिचाई विभाग उत्तर प्रदेश को पत् लिख कर मांग की।पत्र मे लिखा है कि लोक महत्व के विषय पर अवगत कराना है कि एन एच 730(परतावल-महराजगंज मार्ग पर स्थित )ग्राम-सेमरा राजा के टोला (हैदरगढ़) तहसील-महराजगंज,जनपद-महराजगंज के पास सिंचाई विभाग के रिजर्व भूमि पर आंशिक भाग में टोलप्लाजा हेतू भवन नवनिर्माण कार्य हुआ है शेष समस्त जमीन के पूर्व दिशा की छोर/ओर में उत्तर-दक्षिण दिशा में लगभग तीन फुट ऊपर दिवाल (आंशिक बाउण्डीवाल) का निर्माण कार्य स्वयं की जमीन बताकर तत्कालिक हल्का लेखपाल द्वारा मापी कर कब्जा दिया गया है।अतः आपसे अपेक्षा एवं सानुरोध है कि उपरोक्त सिंचाई विभाग के रिजर्व जमीन सिंचाई विभाग व राजस्व अभिलेखो में अंकित रकवा/एरिय को मापी कराकर देश हित में सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त से कराने की कृपा प्रदान करें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.