

बुनकरों से नहीं होगी वसूली
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य February 4, 2021 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर। सूत्रों की मानें तो अपर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तलब कर लिया।बताया जाता है कि बुनकरों के कनेक्शन काटे जाने को लेकर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने को कहा।बताया भी जाता है कि अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा को भी तलब किया और कड़ी फटकार लगाई।विद्युत विभाग के द्वारा बुनकरों के कनेक्शन काटे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग द्वारा तत्काल बकाया वसूली और कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगाने को कहा, जो भी कनेक्शन काटे गए, तत्काल जोड़ने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों बुनकर नेता नदीम अंसारी एडवोकेट और शाहनवाज बजमी मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा के प्रांगण में बुनकरों की तीन सूत्री मांग चार दिनों तक अनशन पर रहे।उप जिला अधिकारी टांडा अभिषेक पाठक के आश्वासन पर बुनकर नेता का अनशन समाप्त हुआ था।बुनकर नेता की प्रमुख मांग अधिशासी अभियंता टांडा के द्वारा बुनकरों को अपशब्द पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई, बुनकरों का फ्लैट रेट बहाल , बुनकरों का कमर्शियल कनेक्शन बंद की मांग कर रहे है।बुनकर नेता ने नदीम अंसारी एडवोकेट ने पत्र लिखकर बार एसोसिएशन टांडा को समर्थन का अनुरोध किया था।बार एसोसिएशन अध्यक्ष अध्यक्ष रामनरेश कनौजिया ने अनशन को अपना समर्थन पत्र लिखकर दिया था।इसी बीच बुनकरों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई।शासन द्वारा विद्युत विभाग को तत्काल आदेश को पालन करने को कहा गया।बुनकर नेता नदीम अंसारी एडवोकेट और शाहनवाज बज्मी ने योगी सरकार का आभार प्रकट किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.