

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत,दूसरा घायल
अयोध्याजिले February 4, 2021 Times Todays News 0

नीलेश विश्वकर्मा
(रानी बाजार)रमेश सोनी पुत्र शिव शंकर सोनी निवासी रानी बाजार थाना पुरा कलंदर अयोध्या उम्र लगभग 29 साल किशुंदासपुर गोंडा अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था कि वापस अपनी बाइक यूपी 42 एडब्ल्यू 36 34 से वापस लौट रहा था की नाका बाईपास पर अशोक कुमार पासी पुत्र बेचू पासी निवासी ग्राम सभा अमोना के मजेरे सूबेदार का पुरवा थाना पुरा कलंदर जो मजदूरी करने गया था मजदूरी करके घर वापस आने के लिए नाका बाईपास पर सवारी का इंतजार कर रहा था दोनों एक साथ आ रहे थे कि बाला सराय राज ढाबा के पास पीछे से आ रही ट्रक नंबर यूपी 51 ए 3789 ने टक्कर मार दिया जिसके कारण दोनों बाइक से गिर गए और अशोक के ऊपर चक्का चढ़ने से पैर टूट गया जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतक के परिवार में मृतक की पत्नी फूल कुमारी तथा दो छोटे-छोटे लडके वह एक लड़की है। तथा ग्रामीणों ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया थाना कैंट की पुलिस ने पहुंच कर ड्राइवर और ट्रक को अपनी हिरासत में ले लिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.