

एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं :जिलाधिकारी
अम्बेडकर नगरजिले June 28, 2020 Times Todays News 0

अंबेडकरनगर 26 जून 2020 l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आलापुर तहसील एवं जलालपुर तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गहन समीक्षा बैठक की गई l गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे मैं अब तक 32 हेक्टेयर जमीन क्रय करना बाकी है l जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपालो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं l उन्होंने कहा कि अब तक जो जमीन खरीदारी नहीं हो पाई है उसका तत्काल खरीदारी सुनिश्चित की जाए l उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में कैंप लगाकर युद्ध स्तर पर बैनामा के कार्य में तेजी लाया जाए l उन्होंने कहा कि संबंधित लेखपाल एवं अधिकारी अपने कुशल दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पैमाइश कराकर तत्काल बचे हुए जमीन का अधिग्रहण सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जाएगी l बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी आलापुर, उप जिला अधिकारी जलालपुर, कानूनगो एवं संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.