बदलाव चाहती है जनता: गंगासिंह यादव बदलाव चाहती है जनता: गंगासिंह यादव
फैज़ाबाद 3 फरवरी । सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि रुदौली विधानसभा समाजवादियों का गढ़ रही है , कार्यकर्ता पुनः समाजवादी परचम... बदलाव चाहती है जनता: गंगासिंह यादव

फैज़ाबाद 3 फरवरी । सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि रुदौली विधानसभा समाजवादियों का गढ़ रही है , कार्यकर्ता पुनः समाजवादी परचम फहराने के लिए एकजुटता के साथ मेहनत करें । श्री यादव रुदौली के इरशाद मंजिल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक रुदौली सैय्यद अब्बास अली जैदी ने किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान तथा संचालन अली मियां ने किया ।
सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है और वह बदलाव चाहती है ।
पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री अब्बास अली जैदी ने कहा कि 20 सालों से रुदौली क्षेत्र की जनता की सेवा में हूँ मेरा प्रयास हमेशा एक ही रहा है कि दिलों में दीवार न पैदा हो , भाईचारा बढ़े । उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।
नगर पालिका चैयरमैन जब्बार अली , पूर्व प्रमुख निशात अली खान , पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नवर अली के हाथों विधानसभा कमेटी और नगर कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान , जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद , यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शुएब खान , शाह मसूद हयात गजाली , डॉ पुष्कर यादव , विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव , रईस खान , हाजी अमानत अली , जब्बार अली आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *