

कुलपति ने छात्रावासों का निरीक्षण किया
अयोध्याजिलेराज्य February 2, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने आज 02 फरवरी, 2021 को नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत परिसर के छात्रावासों का निरीक्षण किया। जिसमे अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास, आचार्य नरेंद्र देव, लवकुश, सरयू छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। छात्रहित को देखते हुए छात्रावास के वार्डेन को परिसर की साफ सफाई एवं संसाधनों को पूर्ण करने के लिए कुलपति प्रो0 सिंह ने आवयश्क निर्देश प्रदान किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य को भी देखा जिसे शीघ्र सम्पन्न कराने के लिये सक्षम को निर्देशित किया। परिसर में मार्च माह के प्रथम सप्ताह में नैक टीम द्वारा निरीक्षण होना है। इस कारण परिसर को स्वच्छ एवं संसाधनों से परिपूर्ण करने के लिये कुलपति द्वारा परिसर के विभागों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। परिसर के अधिकारियो, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नैक मूल्यांकन के लिये तैयार रहने को कहा है। नैक मूल्यांकन विश्वविद्यालय की प्राथमिता में है। निरीक्षण के समय प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 विनोद चैधरी, इंजीनियर आर के सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.