

नीरज सिंघल बने रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष
अयोध्याजिलेराज्य February 1, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या-रोटरी क्लब ग्रेटर की बैठक सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित
की गई। इसमें नीरज सिंघल ने अध्यक्ष पद को ग्रहण किया।अध्यक्ष 2019-20
हिमांशु कंसल ने कॉलर उतरकर अध्यक्ष नीरज सिंघल को पहनकर उनका सम्मान किया।
इस मौक़े पर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नीरज सिंघल ने संजीव
सोनी को सचिव,नितिन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष,संजय मित्तल निवर्तनम अध्यक्ष
2022-23,अनुराग अग्रवाल चार्टर अध्यक्ष,दीपक रस्तोगी उपाध्यक्ष,सुनील
रस्तोगी उपाध्यक्ष,डिरेक्टर अभिषेक अग्रवाल,पीयूष सिंघल,अखिलेश
अग्रवाल,जितेंद्र आनंद,अभिषेक सिंह,अनुराग वेष,पार्थ
अग्रवाल,सार्जेंट-अट-अर्मस नमन रस्तोगी,सह सचिव शरद खत्री,दीपक मेहरोत्रा
लिटरेसी कमिटी,अंकुर अरोरा मेम्बर्शिप कमिटी।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित
रोटेरियन को सम्बोधित करते हुए बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर ग्रेटर भविष्य
में सभी के सहयोग से सदस्य बढ़ाने के साथ-साथ मानवता से जुड़े हर
क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य करेगा और प्रत्येक माह की गतिविधियों को
बतायेंगे। इस मौक़ा पर डॉक्टर.मनीष अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,अमित
अग्रवाल,ललित बंसल,आलोक,विपिन बंसल मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.