

हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य February 1, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या।कोतवाली नगर के मोहल्ला खुर्दाबाद साहबगंज में गत दिनो फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया।जनपद अयोध्या दीपक कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण एवं नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 शंकर लाल यादव प्रभारी चौकी साहबगंज, उ0नि0 सत्य प्रकाश यादव प्रभारी चौकी अलीगढ़, उ0नि0 मनीष कुमार चतुर्वेदी, का0 अब्बास हुसैन टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर देवकाली बाईपास के पास से अभियुक्त अजय पाण्डेय व अनिल पाण्डेय पुत्रगण काशीराम पाण्डेय निवासी शोलापुरी कालोनी साहबगंज थाना को0नगर जनपद अयोध्या को सोमवार को गिरफ्तार करने का दावा किया।वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल,32 बोर नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त अजय पाण्डेय के कब्जे से बरामद होने पर मु0अ0सं0 69/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बात बतायी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.