

संघर्ष के बगैर कामयाबी नामुमकिन
अम्बेडकर नगरजिले January 31, 2021 Times Todays 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
अंबेडकर नगर टाण्डा बुनकरों की समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अधिवक्ता मोहम्मद नदीम अंसारी ने उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक के आश्वासन पर चौथे दिन हड़ताल समाप्त किया ।सोमवार को बुनकरों के एक हॉर्स पावर के कटे हुए कनेक्शन को जोड़ने के लिए उप जिलाधिकारी टाण्डा के कार्यालय में अधिशाषी अभियंता व सम्बंधित कर्मचारियों से वार्ता होगी। हड़ताल पर बैठे नदीम अंसारी ने कहा कि बुनकरों के सम्मान में एक भी कदम पीछे नही रहूँगा और न ही बुनकरों के प्रति कोई उत्पीड़न ही सहन करूंगा। श्री नदीम ने धरने के दौरान धरने में पहुंच कर समर्थन करने वाले बुनकर साथियों अधिवक्ताओं व अन्य सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.