

पेड़ से टकराकर पलटी कार, ड्राइवर घायल
अयोध्याजिलेबाराबंकी January 31, 2021 Times Todays News 0

अनिल कुमार
अयोध्या
रौजागांव थाना पटरंगा क्षेत्र के पचलौ गांव के निकट नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से जा रही मारुति रिवक्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया सूचना के पहुँची पुलिस डायल 112 के पुलिस कर्मियो ने घायल को उपचार के लिए निकटतम चिकित्सालय मे भर्ती कराया डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार रूदौली सर्किल के थाना पटरंगा क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को पचलौ गाँव के निकट नेशनल हाइवे एन एच 28 पर अयोध्या की ओर से जा रही तेज रफ्तार मारुति कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई वाहन की रफ्तार तेज होने के कार क्षतिग्रस्त हो गई चालक वीरेंद्र कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची पी आरवी 0928 के पुलिस कर्मियो ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से निकटतम चिकित्सालय मवई मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति की हालत गम्भीर देख ट्रमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया वही दुसरी ओर उपरोक्त थाना के हाइवे चौकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग एन एच 28 पर तेज रफ्तार से आ रही वरना मारुति कार सख्या यू पी 42 एडब्ल्यू 5858 के सामने अचानक नीलगाय आ गया जिसको बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई सौभाग्य की बात यह रही की कार सवार चालक देवी प्रसाद पुत्र सुकुन व वाहन स्वामी मनीष रावत पुत्र दयाराम निवासी जिला अस्पताल बाल बाल बच गए.।
No comments so far.
Be first to leave comment below.