

सपा ने असलम पठान को नियुक्त किया युवजन सभा का महानगर अध्यक्ष
अयोध्याजिलेराज्य January 30, 2021 Times Todays News 0

अयोध्या 30 जनवरी 2021। समाजवादी पार्टी ने युवजन सभा का महानगर अध्यक्ष असलम पठान को नियुक्त किया है।प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हुई इस नियुक्ति का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। आज श्री पठान को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार आभिनंदन किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही युवाओं को आगे बढ़ाया है, इसी क्रम में असलम पठान को युवजनसभा का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है ।उन्होंने कहा कि असलम पठान से पार्टी ने यह उम्मीद जाहिर की है कि वे अब युवाओं को समाजवादी पार्टी की रीतियों नीतियों से अवगत कराते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि युवाओं में समाजवादी पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर असलम पठान का सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर असलम पठान ने कहा कि पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने भी इस मौके पर असलम पठान को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,बाबूराम गौड़ पार्षद हाजी असद ,पार्षद विशाल पाल,महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक आसिफ चाँद,जसवीर सिंह सेठी, पार्षद रामभुवन यादव,छोटे लाल यादव बब्बन प्रधान,मो शाहाब खान, अखिलेश वैश्य, विधानसभा सचिव राकेश पांडे जगदीश यादव बृजेश चौहान आदि मौजूद थे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.