

एनटीपीसी टांडा आवासिय परिसर में स्थापित पीएनबी एटीएम का शुभारंभ
अम्बेडकर नगरजिले January 30, 2021 Times Todays News 0

डॉ मनीराम वर्मा
एनटीपीसी-टांडा टाउनशिप परिसर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संस्थापित एटीएम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री के श्रीनिवास राव ने कहा कि इससे टाउनशिपवासियों को काफी सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि कोविड -19 के इस दौर में टाउनशिपवासियों की सेहत एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप में एटीएम लगवाने का प्रयास किया गया जो अब फलीभूत हो गया है । उन्होंने कहा कि अब हमारे टाउनशिप से अपनी जरूरत के अनुरूप किसी भी समय रुपयों की निकासी कर सकेंगे। उन्होंने एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया।एटीएम उद्घाटन के अवसर पर एनटीपीसी-टांडा के महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री एस0के0 सिंह, (कमिश्निंग एवं प्रचालन), श्री जयंत सेनशर्मा, महाप्रबंधक ( अनुरक्षण) श्री बी0सी0 पोलाई, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जे0एस0 अहलावत, महाप्रबंधक ( चिकित्सा सेवाएं) डॉ० उदयन तिवारी, अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री एस०एन० पाणिग्राही पंजाब नेशनल बैंक के उप अंचल प्रबंधक, लखनऊ अंचल श्री महेश रस्तोगी, मंडल प्रमुख बस्ती श्री वेद प्रकाश बंसल, अपर महाप्रबंधक मंडल कार्यालय बस्ती श्री अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय बस्ती श्री विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक टांडा थर्मल शाखा श्री संजय श्रीवास्तव तथा दोनों विभागों के अनेक अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.