कम  पैसे में कपड़े को बेच  गरीब का तन ढकता है बुनकर :नदीम अंसारी कम  पैसे में कपड़े को बेच  गरीब का तन ढकता है बुनकर :नदीम अंसारी
प्रफुल्ल श्रीवास्तव अंबेडकरनगर दूसरे दिन भी मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा के प्रांगण में बुनकरों की तीन सूत्री मांग को लेकर बैठे नदीम अंसारी... कम  पैसे में कपड़े को बेच  गरीब का तन ढकता है बुनकर :नदीम अंसारी

प्रफुल्ल श्रीवास्तव

अंबेडकरनगर

दूसरे दिन भी मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा के प्रांगण में बुनकरों की तीन सूत्री मांग को लेकर बैठे नदीम अंसारी एडवोकेट का अनशन जारी रहा। बुधवार कि सुबह से उनका क्रमिक अनशन जारी हुआ है। वह अधिशासी अभियंता टांडा के द्वारा बुनकरों को अपशब्द पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई, बुनकरों का फ्लैट रेट बहाल , बुनकरों का कमर्शियल कनेक्शन बंद की मांग कर रहे है। नदीम अंसारी एडवोकेट ने बार एसोसिएशन टांडा अध्यक्ष रामनरेश कनौजिया को बृहस्पतिवार को पत्र भेज समर्थन मांगा है।उम्मीद है जल्द ही पत्र का जवाब मिल जाएगा।अगर ऐसा हुआ तो अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी नजर आएंगे।क्योंकि अधिशासी अभियंता के द्वारा पत्र में पूरे अधिवक्ता को भी चोर कहीं जाने की संज्ञा दी गई है।जिस पर अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में पहुंच सहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर से यह आंदोलन नया रंग लाएगा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता।नदीम अंसारी की प्रमुख मांग बुनकरों का लूम का फ्लैट बहाल किया जाए, बुनकरों का कमर्शियल कनेक्शन पर रोक लगाया जाए, अधिशासी अभियंता टांडा के द्वारा बुनकरों को अपशब्द कहीं पर प्रशासन कठोर कार्रवाई की प्रमुख मांग है।इस मौके पर शाहनवाज बजमी,सपा नेता आनवार अंसारी, गुलाम रसूल अंसारी, कमाल अहमद ,शकील अख्तर, मोहम्मद अशरफ, अहरार अहमद ,सादिक आदि मौजूद रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *