

श्री राम जन्म भूमि निर्माण के लिए भगवान बक्स सिंह ने 11लाख रुपए का चेक सौंपा
अयोध्याजिलेराज्य January 29, 2021 Times Todays News 0

पूरा बाजार अयोध्या/ सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा के सलाहकार पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह ने राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का चेक प्रांत के समरसत्ता प्रमुख व जिला पालक राजकिशोर एवं जिला प्रचारक अयोध्या शैलेंद्र जी को आशा भगवान बक्श सिंह महाविद्यालय पूरा बाजार के प्रबंधक कार्यालय में सौंपा उन्होंने कहा कि राम हमारे पूर्वज हैं हम आज भी सूर्यवंशी क्षत्रिय होने के नाते धूप में छाता नहीं लगाते हैं हमारे गांव से श्री राम के वंशज का पुराना संबंध है इसलिए हमारे गांव में ही राजा दशरथ समाधि स्थल पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है आज भी जब कभी सूर्यवंशी क्षत्रियों की महापंचायत होती है तो राजा दशरथ समाधि स्थल का प्रांगण चुना जाता है और यहां पर लिया गया निर्णय सभी सूर्यवंशी क्षत्रिय श्रद्धा पूर्वक मान जाते हैं, उन्होंने कहा कि श्री राम वनवास से लौटने के बाद चारों भाइयों के साथ आकर समाधि स्थल पर पिंडदान किया था प्रमाण स्वरूप चारों भाइयों के पैरों के निशान व पिंड आज भी मौजूद है, उन्होंने मांग किया कि राजा दशरथ समाधि स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी क्षत्रियों के आग्रह पर ही सरकार द्वारा भव्य रुप से सुंदरीकरण कराया गया है इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पूरा धर्मराज अमित तिवारी निधि प्रमुख पूरा खंड आकाश गुप्ता धर्मेंद्र जी अशोक जी भी मौजूद थे
No comments so far.
Be first to leave comment below.