

शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य January 28, 2021 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 638 शीशी विभिन्न प्रकार की अवैधअंग्रेजी शराब पटरंगा पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल किया है।बिहार का रहने वाला एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने शराब लेकर जाने वाले वाहन स्विफ्ट डिजायर को भी बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक पटरंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब का जखीरा ले जाया जा रहा है।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने हाइवे पुलिस चौकी पर चेकिंग लगाई जिस पर एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या डीएन 09 एम 9089 को रोककर सघन तलाशी ली गई जिसके बाद उस वाहन में ओल्ड मोंक 107 शीशी,रॉयल स्टैग की 23 ,मैकडावेल की 33 शीशी व इंपीरियल ब्लू की 475 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पकड़े गए युवक के पास से विभिन्न बैंकों के चार ए,टी,एम कार्ड ,एक आधार कार्ड व रेजीमेंट कोर शाखा नेवी का कूट रचित पहचान पत्र भी बरामद हुआ।युवक की पहचान मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले विक्रम कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप के रूप में हुई।जो सिलवासा दादरा नगर हवेली से शराब को बिहार ले जा रहा था।पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना ने बताया कि विभिन्न प्रकार की 638 शीशी अवैध शराब को तस्कर के साथ पकड़ा गया जो शराब की तस्करी के लिए स्विफ्ट डिजायर कार का प्रयोग करता था।जिससे पुलिस को कोई शक न होने पाए।युवक के पास एक फर्जी नेवी कोर रेजिमेंट का परिचय पत्र भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है।युवक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक हरबंस यादव,सिपाही राम किशुन यादव,आशीष यादव,संदीप पाल,सुशील पाल,राम आश्रय यादव शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.