

उर्स संपन्न
अयोध्याजिले January 27, 2021 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
अयोध्या
रूदौली स्थित विश्व विख्यात हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत शेख मख्दूम अहमद अब्दुल हक़ अ. र (शेख उल आलम) का 604 वें की शुरुआत क़ुरआन ख्वानी ईद मिलादुन नबी से हुई उर्स की महफ़िल दरगाह शरीफ के अंदर सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियाँ की सदारत में सम्पन्न हुई। जिसमे देश के महान कव्वालों ने हाज़री लगाई व सूफी कलाम पेश किया। महफ़िल के अपनी पूरी शान शौकत से देर रात तक चली जिसमे हिंदी व फ़ारसी के कलाम पेश किए गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.