होमियोपैथ एसोसिएशन को हराकर आईएमए बना विजेता होमियोपैथ एसोसिएशन को हराकर आईएमए बना विजेता
अयोध्या| गणतंत्र दिवस के मौके पर मकबरा स्थित स्टेडियम ग्राउंड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और होमिओपेथ एसोसिएशन के बीच डा0 आर0के0डी0 मैत्री मेमोरियल क्रिकेट... होमियोपैथ एसोसिएशन को हराकर आईएमए बना विजेता

अयोध्या| गणतंत्र दिवस के मौके पर मकबरा स्थित स्टेडियम ग्राउंड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और होमिओपेथ एसोसिएशन के बीच डा0 आर0के0डी0 मैत्री मेमोरियल क्रिकेट मैच खेला गया। चिकित्सको के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में आइएमए ने रोमांचक मुकाबले के बीच जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में बढ़िया प्रदर्शन के चलते डा0 आनंद शुक्ला को मैन आफ द मैच चुना गया। इस मौके पर अयोध्या ज़िले के सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

            आईएमए और होमियोपैथ एसोसिएशन के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में अयोध्या ज़िले के सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह ने टॉस कराकर मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान टॉस आईएमए ने जीता और फिर कप्तान डा0 शिवेंद्र सिन्हा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। आईएमए के अध्यक्ष डा0 अफ़रोज़ खान के नेतृत्व में खेले गए मैच में आईएमए ने 20 ओवर में 129 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए होमियोपैथ एसोसिएशन के कप्तान डा0 आई0 बनर्जी की पूरी टीम 120 रनो पर ही सिमट गई और इस तरह आईएमए ने जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डा0 अफ़रोज़ खान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल और मनोरंजन के साथ आपसी सद्भाव बढ़ता है। सचिव डा0 मुकेश गौतम ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन ज़रूरी है ,इससे काम का दबाव भी कम होता है।इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा0 एफबी सिंह, डा0 वीरेंद्र सिंह,डा0 मधुकर, आईएमए पूर्व अध्यक्ष डा0 एसएम द्विवेदी, सदस्य डा0 नानक सरन, डा0 भुवन,डा0 सुरतानी, डा0 वीके गुप्ता, डा0 अतुल वर्मा, डा0 एस0के0 पाठक, डा0 बनौधा,डा0 भुवन डा0 उमेश चौधरी, डा0 डिम्पल सिन्हा,डा0 ए0के0 श्रीवास्तव,डा0 शिशिर वर्मा मौजूद रहे।

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *