

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कनक किड्स में गणतंत्र दिवस समारोह
अयोध्याजिलेराज्य January 27, 2021 Times Todays News 0

शहर के प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,सबसे पहले चेयरमैन डॉ संजय तिवारी एवं डायरेक्टर मधु त्रिपाठी ने झंडा फहराया एवं तिरंगे गुब्बारों का समूह आकाश में उड़ाकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, सभी टीचर्स ने मिलकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् मिस महविश रिज़वी ने इंग्लिश स्पीच तथा मिस श्रुति दुबे ने हिंदी स्पीच देते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता से अवगत कराया। सोनल शुक्ला ,प्रीतम सिंह ,अनीता सिंह ,प्रीति सिंह एवं अर्पिता मुखर्जी ने “ए वतन मेरे वतन” का मंचन कर देश भक्ति का समा बांध दिया। मिस जे़हरा ने स्कूल कैंपस को तिरंगे, फूल, झंडे ,पतंग, रंगोली एवं रिपब्लिक डे पोस्टर से सजाकर स्कूल की गरिमा में चार चांद लगा दिया। अंत में डायरेक्टर मधु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बच्चों के अभाव को महसूस किया एवं राष्ट्रवाद की भावनाओं को प्रोत्साहित करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं मिठाइयाँ बाँटी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.