नीलेश विश्वकर्मा
अयोध्या सोहावल रौनाही थाना अंतर्गत 220 के वी ए विद्युत उप केंद्र के सामने सोहावल नौवा कुआ मार्ग पर सोमवार को दोपहर सुचित्तागंज बाजार की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक व बच्चे समेत माँ टकरा गई। बाइक सवार युवक मोहसिन निवासी चिररा मोहम्मदपुर सड़क के दूसरी ओर गिरने से बच गया लेकिन बाइक पर ढाई वर्षीय बच्चे को लेकर बैठी समरीन बनो उम्र लगभग 40 वर्ष ट्राली के नीचे आ गयी। दोनों गंभीर माँ और बच्चे को मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगो ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा लेकिन चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक बेद गुप्ता ने बताया दोनों घायलों के मौत की सूचना है आरोपी वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।।
No comments so far.
Be first to leave comment below.