

स्काउट गाइड नायकों ने बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रीय मतदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए
अयोध्याजिले January 25, 2021 Times Todays News 0


अयोध्या। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड संगठन ने मतदाता शपथ के साथ राष्ट्रीय कार्य में अपनी प्रतिबद्धता जताई। ज़िला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय के निर्देशन में समूचे जनपद में स्काउट गाइड नायकों ने बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रीय मतदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। जीआईसी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्काउट गाइड ने अपने हाथों में अधिकाधिक मतदान संबंधित संदेश के माध्यम से सभी को जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर जिला स्काउट मास्टर व जिला गाइड कैप्टन निधि महेंद्रा के निर्देशन में समूचे बेसिक विभाग के स्काउट गाइड नायकों ने अपने-अपने विद्यालयों में मतदान मतदाता शपथ ली। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने सक्रिय सहयोग के लिए जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा को सम्मानित भी किया। इस मौके पर गाइड कैप्टन रागिनी,अंजली गुप्ता ,गीतिका मिश्रा,अंश कुमार जयसवाल मौजूद रहे । बेसिक विद्यालयों में दीप सहाय, बरसाती राही,रवि कुमार कनौजिया अनूप कुमार प्रियदर्शी गीता राना, गिरीश चंद्र मोर्य,कब मास्टर प्रवीण कुमार ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.