

किसान बिल लाकर सरकार ने किया ऐतिहासिक काम
अम्बेडकर नगरजिले January 23, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकर नगर, 23 जनवरी। किसान बिल का विरोध कर रहे किसान किसी भी दशा में किसान हितैषी हो ही नहीं सकते जो किसानों का भला चाह रहे हो। उक्त बातें किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने जलालपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित मे यह बिल लाकर ऐतिहासिक काम किया है जिससे किसानों का भला होने वाला है लेकिन कुछ लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। इस बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो अब तक मलाई काट रहे थे और इस बिल के लागू हो जाने से मलाई काटना बंद हो जाएगा। यही ही नहीं किसान बिल का विरोध कर रहे लोग किसी न किसी पार्टियों से जुड़े हो हुए हैं जिनका काम ही है सरकार की नीतियों का विरोध करना। जब सरकार इन आंदोलनकारियों से मामला सुलझाने की बात करती है तो क्यों नहीं आ कर अपनी बात रखते हैं परंतु ये बिल ही वापस लेने की बात करते हैं। जिससे किसानों का भला ना हो ।आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार किसानों को समय से बिजली, पानी, खाद आदि की व्यवस्था कर रही है जिससे सभी लोग खुश रहे परंतु विपक्ष के लोग किसानों के इस भलाई को देखकर परेशान है । ऐसे में यह सरकार किसी भी कीमत पर इन किसान विरोधियों के सामने झुकने वाली नहीं है। मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश पान्डेय,रामफेर कन्नौजिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.