

पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों ने सेंध काटकर लाखों का सामान किया पार
अम्बेडकर नगरजिले January 23, 2021 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अम्बेडकर नगर
पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है जिन पर पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है। मालीपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की ताबड़तोड़ घटनाओं से क्षेत्रवासियों की नीद हराम हो गयी है। आए दिन हो रही चोरी की घटना से लोग काफी परेशान हैं और इन पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है । दो दिन पूर्व जहां चोरों ने मालीपुर चौराहे पर स्थित साहू क्लॉथ स्टोर में सेंध काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया वहीं उसी ही रात में जलालपुर मालीपुर रोड पर स्थित अंग्रेजी व शराब की दुकानों में शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर नगदी तो नहीं थी परंतु दो चार बोतल ले जाने में जरूर सफल रहे। उन चोरों ने गुरुवार की रात में मालीपुर जलालपुर रोड पर स्थित आढती वा खाद व्यापारी मुन्ना जायसवाल के आवासीय परिसर में नकाब लगाकर एक लाख नगदी ले जाने में सफल रहे। शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार उठा तो घर में सेंध कटा देख हैरान हो गया और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया मामले की जांच पड़ताल कर चोरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.