

थाना में आयोजित समाधान दिवस खोता जा रहा है अपनी सार्थकता
अम्बेडकर नगरजिले January 23, 2021 Times Todays News 0

रिजवान खान
अंबेडकरनगर
जलालपुर जमीनी विवाद के निस्तारण के लिए थाना में आयोजित समाधान दिवस अपनी सार्थकता खो रहा है।आबादी की जमीन पर हो रहे विवाद में राजस्व प्रशासन हाथ डालने से कतरा रहे है वही खतौनी की जमीन पर नाप जोख करने में खेल हो रहा है।शनिवार को जलालपुर कोतवाली में तहसीलदार बृजेश वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।तहसीलदार के सामने ताहापुर निवासी रज्जब अली ने मस्जिद के सामने की आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की।अपराध का बढ़ता ग्राफ उसके मंसूबों पर फेरता दिख रहा है पानी जलालपुर अम्बेडकरनगर । जलालपुर पुलिस अपराधियों पर पूर्ण नियंत्रण का दावा करे लेकिन अपराध का बढ़ता ग्राफ उसके मंसूबों पर पानी फेरता दिख रहा है।दिन दहाड़े जलालपुर मालीपुर संपर्क मार्ग पर छिनैती के असफल प्रयास की वारदात से कानून व्यवस्था की स्थिति आईने के तरह साफ दिख रही है।जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उफरौली निवासी तारकनाथ के आरोपानुसार उसके साथ शनिवार के दिन में ग्यारह बजे के आस पास ही कोल्ड स्टोरेज के समीप दो बाइक सवार युवकों ने उससे छिनैती का प्रयास किया।पीड़ित ने बताया कि उसने जमकर उनका प्रतिकार किया।यद्यपि इस प्रयास में उसे चेहरे व हाथ की उंगलियों में खरोचें भी आईं।घटना के बाद युवक काफी व्यथित व भयभीत दिखा। सायकिल से अकबरपुर से लौट रहा युवक घटना से काफी दुखी व भयभीत है ।हिंदमोर्चा न्यूज़ से तहसील जलालपुर परिसर में उसके साथ हुई छिनैती की घटना को तफसील से बताया और कोतवाली जलालपुर में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि दोनों युवक को वह सामने आने पर पहचान सकता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.