

मजदूर की लाश मिली
अयोध्याजिलेराज्य January 23, 2021 Times Todays News 0

रानी बाजार
थाना पुरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मोहद्दीनपुर में 40 वर्षीय मजदूर की लाश सड़क के किनारे मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के किनारे गड्ढे में जहां पर नालियों का पानी एकत्र होता है पास में साइकिल तथा गड्ढे में एक लाश पड़ी हुई है देखते ही देखते यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई काफी पहचान के बाद पता चला की यह लाश बजरंगी पासी पुत्र लाल बहादुर निवासी सोखावा
के मजरे पूरे प्रभु कथिक का पुरवा की है मौके पर पहुंची मृतक पत्नी ने बताया कि हमारे पति साइकिल से दैनिक मजदूरी के लिए बृहस्पतिवार को साइकिल से शहर गए थे वापस नहीं आए कभी-कभी वह जहां काम करते थे वहीं पर रुक जाते थे मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह हल्का पुलिस यदुवीर सिंह राकेश कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है
No comments so far.
Be first to leave comment below.