

वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत एवं निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी की विदाई समारोह आयोजित
अयोध्याजिले January 23, 2021 Times Todays News 0


मसौधा ब्लॉक में निवर्तमान एवम वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत एवम विदाई समारोह बी आर सी,मसौधा पर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा ब्लॉक के सैकड़ो सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।आज सुबह से ब्लॉक का माहौल काफी गमगीन नज़र आ रहा था,निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव के मवई स्थानांतरण से ब्लॉक के शिक्षकों में बेहद उदासी झलक रही थी,कारण सर्वसुलभ,निष्ठावान,कर्तब्यनिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी का जाना।एक तरफ जहाँ गम का माहौल था वही दूसरी तरफ नए खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा के आने से खुशी थी।ब्लॉक् के समस्त शिक्षकों ने दोनों खंड शिक्षा अधिकारी का जोरदार ढंग से स्वागत एवम विदाई समारोह आयोजित किया।इस अवसर पर बोलते हुए निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी बेहद भावुक दिखे,इन्होंने कहा मसौधा ब्लॉक के शिक्षकों ने जो सम्मान एवं स्नेह प्रदान किया है,उसे कभी भुलाया नही जा सकता।इस अवसर पर वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने ब्लॉक को भरोसा दिलाया कि बड़े भाई उदयभान यादव जी ब्लॉक को जिस मुकाम पर पहुचाया है,उसे हम सभी शिक्षक मिलकर संजोए रखेंगे।इन्होंने ये भी कहा कि ब्लॉक के किसी भी शिक्षक को कोई समस्या आती है तो वे निसंकोच अपनी बात मुझसे कह सकता है,यथासंभव निराकरण करने का भी भरोसा दिया।इस अवसर पर प्राथमिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र यादव,मंत्री भगौती प्रसाद,कोषाध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला,जूनियर संघ के मंत्री चंद्रजीत यादव,संकुल प्रभारी शिवदासपुर अमिताभ सिंह,शीला शर्मा,लक्ष्मी श्रीवास्तव,धीरज शुक्ला,के पी सिंह,धर्मेंद्र सिंह,ध्रुवदास यादव,गोपाल श्रीवास्तव,अंजनी ओझा,शालिनी पांडेय,दीप माला श्रीवास्तव,कासिम मेहंदी,मेहंदी खान,राजेश कनोजिया,अखिलेश सिंह,रामचंद्र कनोजिया, मनोज सिंह, अनुज यादव,शिवाकांत तिवारी,रमेश वर्मा,प्रदीप वर्मा,बृजेश कुमार सिंह के साथ सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.